Page

ssc notification 2024 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ssc notification 2024 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

एसएससी ने लोअर डिविशनल क्लर्क, डीईओ के ३७१२ भर्ती निकली २०२४ के लिए

आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको जानकारी देनी है की एसएससी द्वारा 3712 भारतियों के विषय में नोटिफिकेशन जारी किया है | 

ये नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है | ये सरकारी भर्ती कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 +2) पास किये हुए छात्रों के लिए है| 

इस नोटिफिकेशन में कहा गया है की स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा ग्रुप 'सी' पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी | 

इस परीक्षा के माध्यम से लोअर डिविशनल कलर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट का चुनाव भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के लिए किया जाएगा | 

मंत्रालयों के अतिरिक्त कोंस्टीटूशनल बॉडीज, ट्रिब्यूनल में भी चयनित उम्मीदवारों को पदस्थापित किया जाएगा | 

अब आते हैं कुछ विशेष तथ्यों पर - 



एसएससी ने लोअर डिविशनल क्लर्क, डीईओ के ३७१२ भर्ती
एसएससी ने लोअर डिविशनल क्लर्क, डीईओ भर्ती



कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा की तारीख और समय 

ऑनलाइन आप्लिकेशन भरने की तारीख - 08-04-2024 से 07-05-2024  

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख और समय -  07-05-2024 (23 :00)

ऑनलाइन फीस पेमेंट की अंतिम तारीख और समय - 08 -05 -2024 (23 :00)

टियर 1 शेडूल - (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) - जून-जुलाई 2024 

टियर 2 शेडूल - (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) - डेट बाद में प्रकाशित होगी 


कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल पदों के पे-स्केल 

लोअर डिविजनल कलर्क (LDC) - (लेवल 2) - 19900 से 63200 रूपये 

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) - (लेवल 5) - 19900 से 63200 रूपये 

डाटा एंट्री ऑपरेटर - (DEO) - (लेवल 4) - 25,500  से 81100 रूपये 

डाटा एंट्री ऑपरेटर - (DEO) - (लेवल 5) - 29200 से 92300 रूपये 

डाटा एंट्री ऑपरेटर - (ग्रेड A) - (पे-लेवल) - 25,500  से 81100 रूपये 


कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल वेकन्सी 

पदों की संख्या के विषय में इसे टेंटेटिव (संभावित) संख्या बतायी गयी है | इस का मतलब इसमें बदलाव हो सकता है | यहाँ वेकन्सी की संख्या 3712 बताई गयी है | रिजर्वेशन वाले कैंडिडेट को भी केटेगरी में स्थान दिया गया है | जिसमें एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्लूएस, इएसएम और पीडब्लूईडी को शामिल किया गया है | 

यहाँ दिए गए सभी पदों के लिए ऐज लिमिट (आयु सीमा) निर्धारित की गयी है | सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 साल रखी गयी है | अभ्यर्थियों का जन्म 2-08-1997 के बाद और 01 -08 -2006 पहले होना चाहिए | रिजर्वेशन वाली केटेगरी को आयु सिमा में छूट दी गयी है | 


परीक्षा के लिए अप्लाई कैसे करें  

इस  परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट (https://ssc.gov.in) पर जाना है | वहां आपको वन टाइम पासवर्ड जनरेट करना है | 

इसके लिए आपको पुराने वेबसाइट (https://ssc.nic.in) को इस्तेमाल करना है नए पर पासवर्ड जनरेट नहीं होगा | ओटीआर के माध्यम से आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है | 

अगर आप न्यू वेबसाइट पर ओटीआर जनरेट कर लेते है तो ये भविष्य में भी आपके काम आएगा | फॉर्म भरते समय अपना एक फोट भी अपलोड करना होगा | 

फोटो में आप कैप या चश्मा पहने हुए नहीं होने चाहिए | आपको फॉर्म में स्कैन किया हुआ सिग्नेचर भी जेपीजी फॉर्मेट में अपलोड करना होगा, जो 10 से 20 केबी तक होना चाहिए | 

सिग्नेचर की उचाई और चौड़ाई क्रमश: 2.0 सेंटीमीटर और 4.0 सेंटीमीटर होनी चाहिए |  


परीक्षा के लिए अप्लाई करने की फीस कितनी है?

इस परीक्षा की ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी - 100 /- रूपये | 


एसएससी की इस परीक्षा के आवश्यक विषय 

टायर 1 परीक्षा के लिए आपको इंग्लिश भाषा, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटेटिव एप्टीटुड और जनरल अवेयरनेस की तैयारी करनी होगी | 

आपको इन विषयों की प्रैक्टिस करनी होगी, जिससे किसी भी प्रश्न का जबाब आप दे सके | एलडीसी और जेएसऐ की लिखित परीक्षा पास करने के बाद आपको टाइपिंग टेस्ट भी पास करनी होगी |