आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको जानकारी देनी है की एसएससी द्वारा 3712 भारतियों के विषय में नोटिफिकेशन जारी किया है |
ये नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है | ये सरकारी भर्ती कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 +2) पास किये हुए छात्रों के लिए है|
इस नोटिफिकेशन में कहा गया है की स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा ग्रुप 'सी' पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी |
इस परीक्षा के माध्यम से लोअर डिविशनल कलर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट का चुनाव भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के लिए किया जाएगा |
मंत्रालयों के अतिरिक्त कोंस्टीटूशनल बॉडीज, ट्रिब्यूनल में भी चयनित उम्मीदवारों को पदस्थापित किया जाएगा |
अब आते हैं कुछ विशेष तथ्यों पर -
एसएससी ने लोअर डिविशनल क्लर्क, डीईओ भर्ती |
कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा की तारीख और समय
ऑनलाइन आप्लिकेशन भरने की तारीख - 08-04-2024 से 07-05-2024
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख और समय - 07-05-2024 (23 :00)
ऑनलाइन फीस पेमेंट की अंतिम तारीख और समय - 08 -05 -2024 (23 :00)
टियर 1 शेडूल - (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) - जून-जुलाई 2024
टियर 2 शेडूल - (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) - डेट बाद में प्रकाशित होगी
कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल पदों के पे-स्केल
लोअर डिविजनल कलर्क (LDC) - (लेवल 2) - 19900 से 63200 रूपये
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) - (लेवल 5) - 19900 से 63200 रूपये
डाटा एंट्री ऑपरेटर - (DEO) - (लेवल 4) - 25,500 से 81100 रूपये
डाटा एंट्री ऑपरेटर - (DEO) - (लेवल 5) - 29200 से 92300 रूपये
डाटा एंट्री ऑपरेटर - (ग्रेड A) - (पे-लेवल) - 25,500 से 81100 रूपये
कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल वेकन्सी
पदों की संख्या के विषय में इसे टेंटेटिव (संभावित) संख्या बतायी गयी है | इस का मतलब इसमें बदलाव हो सकता है | यहाँ वेकन्सी की संख्या 3712 बताई गयी है | रिजर्वेशन वाले कैंडिडेट को भी केटेगरी में स्थान दिया गया है | जिसमें एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्लूएस, इएसएम और पीडब्लूईडी को शामिल किया गया है |
यहाँ दिए गए सभी पदों के लिए ऐज लिमिट (आयु सीमा) निर्धारित की गयी है | सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 साल रखी गयी है | अभ्यर्थियों का जन्म 2-08-1997 के बाद और 01 -08 -2006 पहले होना चाहिए | रिजर्वेशन वाली केटेगरी को आयु सिमा में छूट दी गयी है |
परीक्षा के लिए अप्लाई कैसे करें
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट (https://ssc.gov.in) पर जाना है | वहां आपको वन टाइम पासवर्ड जनरेट करना है |
इसके लिए आपको पुराने वेबसाइट (https://ssc.nic.in) को इस्तेमाल करना है नए पर पासवर्ड जनरेट नहीं होगा | ओटीआर के माध्यम से आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है |
अगर आप न्यू वेबसाइट पर ओटीआर जनरेट कर लेते है तो ये भविष्य में भी आपके काम आएगा | फॉर्म भरते समय अपना एक फोट भी अपलोड करना होगा |
फोटो में आप कैप या चश्मा पहने हुए नहीं होने चाहिए | आपको फॉर्म में स्कैन किया हुआ सिग्नेचर भी जेपीजी फॉर्मेट में अपलोड करना होगा, जो 10 से 20 केबी तक होना चाहिए |
सिग्नेचर की उचाई और चौड़ाई क्रमश: 2.0 सेंटीमीटर और 4.0 सेंटीमीटर होनी चाहिए |
परीक्षा के लिए अप्लाई करने की फीस कितनी है?
इस परीक्षा की ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी - 100 /- रूपये |
एसएससी की इस परीक्षा के आवश्यक विषय
टायर 1 परीक्षा के लिए आपको इंग्लिश भाषा, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटेटिव एप्टीटुड और जनरल अवेयरनेस की तैयारी करनी होगी |
आपको इन विषयों की प्रैक्टिस करनी होगी, जिससे किसी भी प्रश्न का जबाब आप दे सके | एलडीसी और जेएसऐ की लिखित परीक्षा पास करने के बाद आपको टाइपिंग टेस्ट भी पास करनी होगी |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें